बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के क्रिडिहरापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी फाटक के समीप मंगलवार को रेल पटरियों के मध्य दो टुकड़ों में कटे लगभग 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
सुबह रेल पटरियों के निरीक्षण के दौरान कर्मियों की नजर शव पर पड़ते ही उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल स्टेशन मास्टर को दी. इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर ने जीआरपी मऊ को भेज दिया. दो टुकड़ों में कटे शव की आंखें भी गायब देख लोगों में तमाम तरह की चर्चा रही.