

बैरिया में पहली बार आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
डीआरएम मुरादाबाद ने रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में दी जानकारी
बैरिया, बलिया. बलिदान दिवस के अवसर पर डॉ0 ब्रह्म प्रकाश सिंह मेमोरियल सोसायटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के कैम्पस में किया गया.
कार्यक्रम के अध्यक्ष गोंहिया छपरा निवासी डॉ0 प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि बैरिया में पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें उनके सहित कुल 52 लोगो ने रक्तदान किया. डॉ0 प्रेम प्रकाश सिंह ने 37वीं बार रक्तदान किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद रेल मंडल के प्रबंधक (DRM) निर्भय नारायण सिंह ने लोगो को रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम संयोजक डॉ0 नवीन उपाध्याय ने बताया कि दोकटी के एक मरीज को 5 यूनिट ब्लड की जरूरत थी जिसे रक्तदान शिविर से रक्त देकर उनकी जान बचाई गयी.

रक्तदान शिविर में गोंहिया छपरा के शैलेश सिंह, हल्दी के सुमित सिंह, भीखा छपरा के दिब्यन्त सिंह एवं करमानपुर के ज्योति जीवन वर्मा ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में द्वाबा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगो ने सहभाग किया.
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह निवासी गोंहिया छपरा व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता किया.