बलिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सोहांव का निरीक्षण किया. उन्होंने चल रहे मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि मतदाता जागरूकता दिवस तथा अगले दिन गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा कर लिया जाए. ताकि किसी भी कार्यक्रम को ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय एवं परिसर में आयोजित करने में कठिनाई न हो.