भाजयुमो ने जेई को हटाने की मांग की

रसड़ा (बलिया)| भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासीय अभियंता को पत्रक सौप कर जेई सीताराम बिन्द को रसड़ा विधान सभा क्षेत्र से हटाये जाने की मांग की.

मोस्ट फेवरेट – साल के अंत तक बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां

पावर हाउस के सामने चक्का जाम की चेतावनी

चेताया कि 24 घंटे में जेई को हटाया नहीं गया तो भाजयुमो एवम् छात्र रसड़ा पावर हाउस के सामने चक्का जाम कर देंगे. भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष हरिकेश पाण्डेय उर्फ़ सुमित बाबा ने कहा कि मैं खुद बिजली का तार टूटने की सूचना शुक्रवार की रात पावर हाउस पर देने गया था. वहां पर कोई कार्रवाई न होने कारण वहां तैनात कर्मचारी को जेई के यहां फोन मिलाने को कह ही रहा था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

मोस्ट फेवरेट – बधाई हो, बलिया के भी अच्छे दिन आने वाले हैं

जेई पर अशोभनीय आचरण व बदसलूकी का आरोप

नशे में धुत जेई सीताराम बिन्द ने अपशब्दों का प्रयोग किया तथा विभाग के अधिकारियों को भी अपशब्द बोलने लगा. इस जेई की कारगुजारियों से क्षेत्र की जनता परेशान है. पत्रक सौंपने वालो में संजय जायसवाल, दिनेश वर्मा, गोपाल जी सोनी, प्रवीण सिंह, देवेश तिवारी, ठाकुर मंगल सिंह, आशुतोष जायसवाल, बिहारी बाबू, दुर्गेश सिंह गोलू, गोविन्द गुप्ता, विकास खरवार, रविन्द्र तिवारी, सर्वेश तिवारी, तुषार सिंह गोलू, पवन सिंह आदि मौजूद रहे.

मोस्ट फेवरेट – बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE