बलिया। भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक परिवर्तन यात्रा बलिया की बलिदानी धरती से 9 नवंबर को प्रारम्भ होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे. उस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जगह जगह बैठक शुरू हो गई है.
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के नगर इकाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक महावीर घाट पर नगर अध्यक्ष राजेश गुप्त की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि सांसद भरत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बलिया में 9 नवंबर को आ रहे हैं, यह जनपद वासियों के लिए सौभाग्य की बात है. सभी कार्यकर्ता अमित शाह का ऐतिहासिक स्वागत करेंगे. उन्होंने आजादी के बाद पहली बार बलिया से दिल्ली के लिए चलने वाली भृगु एक्सप्रेस के शुभारंभ के मौके पर 28 अक्टूबर को अपरान्ह 1:00 बजे बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की अपील की है.
भाजपा के गोरक्ष क्षेत्र के उपाध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष शेषमणि राय ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होने की अपील की है. बैठक कों नागेंद्र पांडेय, जितेंद्र तिवारी, पप्पू पांडेय, सुरजीत सिंह परमार, अरुण सिंह बंटू, संतोष राय, हरि नारायण गुरु, राजू सिंह, शंभू चौरसिया, सोनू खरवार, सोनू आर्या, मोनू सिंह, रितेश पांडेय, अभिषेक सिंह टुन्ना, संजीव कुमार, विजय वर्मा, पीयूष चौबे, प्रमिला गुप्ता, लक्ष्मी वर्मा, मनोरमा गुप्ता ने संबोधित किया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने किया.