सरकार की उपलब्धियों का जन जन तक पहुंचाएंगे भाजपाई

रेवती (बलिया)। नगर के वार्ड नंबर 10 स्थित सुशील पाण्डेय के अहाते में भाजपाइयों की बैठक गुरुवार को  संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बेरुआरबारी के संयोजक तथा प्रवासी पं.विजय बहादुर पाठक ने कहा कि  पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह सिर्फ समारोह ही नहीं होगा, बल्कि इसके मद्देनजर अनेकों जनकल्याणकारी कार्य किए जाएंगे. सभी कार्यकर्ताओं के दरवाजे पर झंडा तथा स्टीकर लगाया जाएगा.

कार्यकर्ताओं द्वारा पौधे लगाने का भी कार्यक्रम है, जो कार्यकर्ता पौधा रोपेगा, उसके रक्षा करने की जिम्मेदारी उसी की होगी. कहा कि कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. प्रवास का कार्यक्रम 10 से 25 मई तक चलेगा. बैठक में रेवती मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह, नगर संयोजक पृथ्वीराज पाण्डेय, ओंकार नाथ ओझा, राजेंद्र पाण्डेय, प्रभाकर पाण्डेय, भोला केशरी, श्रीनिवास पाण्डेय, गणेश सिंह, दाऊल चौधरी, प्रेमजी पाण्डेय, ओम प्रकाश यादव, अशोक पाण्डेय, संजीव पाण्डेय आदि शामिल रहे. अध्यक्षता पं.विजय बहादुर पाठक तथा संचालन सुशील पाण्डेय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’