![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
नगरा. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अंजू पासवान ने 110 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अनीता देवी को पराजित किया। अंजू पासवान की जीत की घोषणा होते ही समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई।
विकास खंड मुख्यालय पर शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद का मतदान सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कुल 126 मतदाताओं में 120 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
रिटर्निंग ऑफिसर वीके मौर्य ने बताया कि तीन बजे शुरू हुई मतगणना में भाजपा समर्थित उम्मीदवार अंजू पासवान को 110 मत प्राप्त हुए। प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अनीता देवी को चार मत पाकर संतोष करना पड़ा। छः मत निरस्त हो गए।
मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी अंजू पासवान सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रमाण पत्र लेने के लिए बलिया रवाना हो गईं। निवर्तमान प्रमुख अनिल सिंह, भाजपा जिला महामंत्री आलोक शुक्ल, अरविंद नारायण सिंह, विनय सिंह, भानु प्रताप सिंह, शत्रुंजय चौबे, दया चौधरी, लाल बहादुर यादव आदि ने अंजू पासवान को बधाई दी। सुरक्षा की दृष्टि से एडिशनल एसपी संजय कुमार, तहसीलदार बेल्थरारोड जितेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष डीके पाठक सहित भारी संख्या में नगरा व भीमपुरा थाने की फोर्स तैनात रही।
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)