रसड़ा सीएचसी के औचक निरीक्षण पर पहुंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष

रसड़ा : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मंगलवार की देर शाम औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अफरा तफरी मच गयी. उन्होंने सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को सुचारू रूप चलाने का निर्देश दिया.

कार्यकर्ताओ से अस्पताल से सम्बंधित समस्याओं की एक फाइल बना कर देने के लिए कहा. इसके पूर्व सीएए पर नगर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. सीएए पर दुष्प्रचार करने के कारण विपक्षियों को आड़े हाथों लिया.

इस बीच उन्होंने नगर अध्यक्ष अजित कुमार भारद्वाज की बीमार माता जी का हाल चाल भी लिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ के मान सम्मान पर ठेस नहीं आने देंगे.

रसड़ा की कोई भी समस्या हल करने और विकास को गति देने में भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि कोई भी समस्या और कार्य हो तो बतायें, उसका तत्काल निस्तारण किया जायेगा.

इस मौके पर महंत कौशलेन्द्र गिरी, संजय जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह रिन्कू, अविनाश सोनी, अंकित सिंह, सतेन्द्र सिंह, अतुल सोनी, अर्जुन, धनंजय आदि भी उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’