बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। नरही कांड को लेकर पूर्व थाना अध्यक्ष राजेश यादव की तहरीर पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक उपेंद्र तिवारी समेत 44 नामजद तथा अन्य 400 के खिलाफ दर्ज मुकदमा को लेकर भारतीय जनता पार्टी गंभीर है. भाजपा के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी.
इसे भी पढ़ें – चंद्रमा यादव कब से भाजपा सदस्य है – उषा राय
उन्होंने बताया कि नरही कांड ने ब्रिटिश हुकूमत की याद को ताजा कर दिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं पर पहले लाठीचार्ज और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े गए. देर रात अंधेरे में फायरिंग की गई. जिसमें भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पुलिस की गोली से मारा गया. अन्य लोग जख्मी हुए हैं. उल्टे इस हत्याकांड के दोषी अधिकारियों ने भाजपा के ही 444 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इसको लेकर काफी गंभीर है. श्री शुक्ल ने बताया कि इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तर पर आंदोलन खड़ा करेगी. भाजपा नेता की हत्या के दोषी और घटना के समय मौजूद अधिकारियों एवं पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी. पार्टी नेता श्री शुक्ला ने कहा कि भाजपा पार्टी के सोहाव ब्लाक के अध्यक्ष रहे विनोद राय को न्याय दिलाने के लिए दोषी अधिकारियों को सजा दिलाने का काम करेगी.
इसे भी पढें – बर्खास्त सपाई मंत्री के इशारे पर ऐसा किया गया-उपेंद्र तिवारी