भाजपा नेता ने डीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार

सुखपुरा(बलिया)। भाजपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपने जानमाल की रक्षा की गुहार की है.
जिलाधिकारी को दिए गये ज्ञापन मे उन्होंने गांव के कुछ लोगों से खतरा बताते हुये कहा है कि आए दिन उनलोगों द्वारा परेशान किया जाता है. गांव में विश्वकर बाबा बाल विद्यामन्दिर विद्यालय की प्रबंधक उनकी पत्नी अर्चना सिंह है. कुछ दिन पूर्व विपक्षी द्वारा चहारदीवारी को कीचड़ से पोत दिया गया था. पुलिस को इसकी सूचना दिया गया. इस पर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर कार्यवाही शुरू किया, बावजूद इसके उन लोगो द्वारा बार बार मुझको परेशान किया जा रहा है.कूड़ा- कचरा विद्यालय परिसर मे फेकना आम बात हो गया है, रोकने पर वे लोग मारपीट पर उतारु हो जा रहे है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE