रेवती (बलिया)। मंगलवार को क्षेत्र के झरकटहां गांव के बीज गोदाम प्रांगण में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बैरिया विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी से सबसे अधिक राज्यसभा सांसद बनते हैं. प्रदेश में सरकार बनने के बाद राज्यसभा में भाजपा को मजबूती मिलेगी तथा देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा.
कहा कि बागी धरती होने के बावजूद भी यह विकास के मामले में काफी पीछे है. भाजपा की सरकार बनने के साथ ही सर्वांगीण विकास होगा. कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. उप्र में भी भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश भी विकास के नए आयाम स्थापित करेगा. आप स्वयं आंकलन कीजिए कि जिस प्रदेश में भाजपा की सरकार है. वहां विकास हुआ है. प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आपका स्नेह तथा आशीर्वाद मिला तो वादा रहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जी जान लगा दूंगा. सभा में अमिताभ उपाध्याय, राजनाथ पांडेय, बृज कुमार सिंह, शैलेश सिंह, रमा शंकर सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, तन्नू सिंह, मंटू बिन्द, श्रीभगवान निषाद, रामेश्वर जी आदि मौजूद थे.