

बलिया। बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होने के साथ भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त तथा उनके निर्देश पर बनाई गई सम्पर्क टीमे चुनाव मैदान में उतर चुकी है. प्रत्याशी सहित भाजपा संगठन की टीमें सोमवार को पांचों विधानसभा क्षेत्रों में तूफानी दौरा किया. सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई है.

भाजपा प्रत्याशी जहां गाजीपुर के विधानसभा क्षेत्र मुहम्मदाबाद व जहूराबाद में जन संवाद किया. वहीं पर विधायकों के नेतृत्व में गठित संगठन की टीमें विधानसभा क्षेत्र बलिया, फेफना तथा बैरिया में सक्रिय रही. सभी टीमें भाजपा प्रत्याशी के 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की सूचनायें दे गई है. सभी क्षेत्र के कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ बलिया रामलीला मैदान में इकट्ठा होंगे. रोड शो करते हुए सभी टाउन कालेज चौराहे तक जायेंगे. प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक तथा समर्थक ही कलेक्ट्रेट में प्रवेश करेंगे.
भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दूबे ने बताया कि नामांकन जुलूस टाउन महाविद्यालय के मैदान में पहुंचकर प्रत्याशी के नामांकन करके वापस आने का इंतजार करेंगे. सोमवार को प्रदेश मंत्री उपेन्द्र तिवारी, बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह, बलिया नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल, मुहम्मदाबाद विधायक श्रीमती अलका राय, महामंत्री संजय मिश्र, नंदलाल सिंह, प्रदीप सिंह, जयप्रकाश साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, वशिष्ठदत्त पाण्डेय, खड़क बहादुर तिवारी, ठाकुर अनूप सिंह, कन्हैया सिंह शामिल रहे.