पीसीएफ पर भाजपा का हुआ कब्जा, बाल्मीकि त्रिपाठी बने चेयरमैन

बलिया. लंबे समय बाद प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन ( पीसीएफ) में मुलायम परिवार का वर्चस्व खत्म हुआ.इस बार भाजपा का चेयरमैन बनने बलिया के लाल बाल्मीकि त्रिपाठी.

करीब तीन दशक से भाजपा की राजनीति में सक्रिय रहे बाल्मीकि त्रिपाठी चेयरमैन बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को अपने गृह जनपद आ रहे‌ हैं.यह जानकारी भाजपा के मिडिया प्रभारी पंकज सिंह ने दी .

 

बताया‌ कि जिराबस्ती स्थित पार्टी कार्यालय पर ग्या जेरह बजे श्री त्रिपाठी का जोरदार स्वागत होगा. जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने लोगों का आह्वान किया कि उक्त समय पर उपस्थित हो पीसी एफ के नवनिर्वाचित चेयरमैन का जोरदार स्वागत करें.

(केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’