सिकन्दरपुर (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के खरीद मंडल की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में हुई.
इस मौके पर मुख्य अतिथि नेता आनंद स्वरुप शुक्ल एवं विधानसभा इकाई प्रभारी उपेंद्र पांडेय थे. मालूम हो कि 9 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा बलिया से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है. इस मसले पर विस्तृत चर्चा कर नेताद्वय ने सभी बूथ अध्यक्षों एवं सेक्टर प्रभारियों एवं विधानसभा के सभी नेताओं से टीडी कालेज के मैदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री राजधारी, संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्त, अनिल बरनवाल, अरविंद राय, महावीर यादव, उमेश चंद, गोवर्धन मधुकर, गौरी शंकर वर्मा आदि सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे. अध्यक्षता गणेश सोनी व संचालन चंद्रभान गुप्ता ने किया.