अवैध शराब बेचने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने छेड़ा आंदोलन

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के पंदह गांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांव में अवैध देशी शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. शराब की विक्री बंद कराने के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों के यहां दस्तक देना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में पंदह मंडी के प्रांगण में बैठक कर चेतावनी दी है कि यदि 20 मई तक इस अवैध कारोबार को बंद नहीं कराया गया तो 21 मई को वह लखनऊ पहुंच मुख्यमंत्री योगी से भेंट कर ज्ञापन सौंपेंगे. वरिष्ठ नेता रवि राय ने कहा कि शासन की सख्ती के बावजूद देशी शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश ना लगाना सवालिया निशान है .कहा कि विक्रय स्थल पर सुबह से देर शाम तक शराबियों का जमावड़ा रहता है. शराब पीकर उनके द्वारा की जाने वाली हुड़दंगई से शरीफ लोगों का जीना दूभर हो गया है. ये शराबी अक्सर लोगों को अपमानित भी करते रहते हैं . इस अवसर पर बबलू व्यास, अजय कुमार ,रमेश चंद ,राजेश ,राकेश कुमार विवेक आदि मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE