मनाया गया पूर्व रक्षामंत्री का जन्मदिन

बलिया. समाजवादी पार्टी के संरक्षक भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव जी(नेताजी) का 83वाँ जन्मदिन समाजवादी पार्टी द्वारा जिला कार्यालय पर समारोह पूर्वक मनाया गया और समाजवादियों द्वारा केक काटा गया एव एक दूसरे को खिलाकर आपस मे बधाई दिया गया.

इस समारोह को सम्बोधित करते हुए लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने कहा कि नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव जी के जीवन से हम समाजवादी साथियों को सिख लेना चाहिए. अपने लम्बे राजनीतिक जीवन मे नेता जी ने हमेशा समाज के अन्तिम व्यक्ति के बेहतरी के लिए काम किया. व्यक्तिगत संबंधों के निर्वहन में कभी भी राजनीति को आड़े नही आने दिया.

 

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिज़वी ने कहा कि माननीय नेता जी द्वारा जो समाजवाद का अलख जगाया गया है उसे और बुलन्द करने जी जिम्मेदारी आज हम लोगो को है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने परिश्रम और सर्व सुलभता से आम जनता में समाजवादी विचारधारा पहुचाया है साथ ही समाजवादी विचार को मजबूत किया है. आज समाजवादी पार्टी के तरफ प्रदेश की जनता आशा और विश्वास से देख रही है. आने वाले 2022 का चुनाव समाजवादी पार्टी का होगा.

 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि आदरणीय नेता जी के कुशल निर्देशन और संरक्षण में समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबो मजलुमो और कमजोरों के लिए सड़क से सदन तक आवाज़ बुलन्द करती आई है और संघर्ष के रास्ते पर चलते हुए आज प्रदेश के जनता के दिलो पर राज कर रही है.

जन्मदिन के अवसर पर संतोष कुमार सिंह, राम अवधेश यादव पूर्व पोस्ट मास्टर,डा. रमेश चन्द्र सिंह अवकाश प्राप्त चिकित्सा अधिकारी,आलोक जी,शिवजी पाण्डेय ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.

इस अवसर पर सर्वश्री संग्राम सिंह यादव,जयप्रकाश अंचल,श्रीमती मंजू सिंह,सुभाष यादव,लक्षमण गुप्त, संजय उपाध्याय, सुशील पाण्डेय”कान्हजी”डा. विश्राम यादव,यशपाल सिंह,राजेन्द्र राजभर,चंद्रशेखर सिंह,कुबेर नाथ तिवारी, जमाल आलम,आशुतोष ओझा, जलालुद्दीन जे. डी.,मंटु साहनी, बंशीधर यादव,मक़तूल अख्तर, रविन्द्र नाथ यादव, संजय भाई, अजय यादव, इरफान अहमद, जय प्रकाश यादव मुन्ना,शशिकान्त चतुर्वेदी,अनिल राय, कामेश्वर सिंह, वलीउल्लाह,रोहित चौबे, धनंजय सिंह विशेन, जुबेर सोनू,सुनील पिंटू,राजेश गोड़, हरेन्द्र गोंड़,विजय बहादुर सिंह, बरमेश्वर प्रधान, बीर लाल यादव,अरुण यादव,विश्वनाथ चौधरी,अनन्त मिश्र, राहुल राय,नमो नारायण सिंह,शिवजी चन्देल, मनोज सिंह,विजय किशोर सिंह, राघवेंद्र खरवार,कमलेश चौहान,रामायण यादव,राकेश यादव,भरत यादव,प्रभुनाथ पहलवान,मुन्ना गिरी,शिवजी त्यागी, बीरबल राम,बदरू दूजा, जगमोहन बिन्द, राजनाथ यादव, अनिल खरवार, दिलीप भाई, रामनाथ पटेल, अखिलेश यादव आदि उपस्थित रहे. संचालन राजन कनौजिया ने किया.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’