सुखपुरा(बलिया)। बसपा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह मुकुन्डी द्वारा बहन कुमारी मायावती के 62वें जन्मदिन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूवारबारी में मरीजो में फल वितरित किया गया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि बहनजी गरीबों की मसीहा हैं. उनका मानना है कि गरीबों और असहायों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही. इसी लिए उनकी मानसिकता के अनुसार उनके जन्म दिन पर यह पुनीत कार्य किया जा रहा है. इस दौरान डॉ षिधि रंजन, डॉ आरक़े श्रीवास्तव, डॉ एसके सिंह,चीफ फार्मासिस्ट संजय शुक्ला, शशिभूषण सिंह, जयमंगल, एचएन सिंह, मुन्ना यादव, गोलू गुप्ता, अनवर अली, मदन सिंह आदि लोग रहे.