
ग्राहक सेवा केन्द्रों से भुगतान हो रहा एक हजार से कम
शादी विवाह वाले घरों में हालत खराब
बिल्थरारोड(बलिया)। नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, सेन्ट्रल बैंक, पूर्वांचल ग्रामीण बैंक में कैश न होने के कारण बैंक ग्राहकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बैंको में ग्राहकों की भारी भीड़ रही है. किन्तु बैकों में पैसे न होने कारण लोगो को बैंको से बैरंग वापस घर लौटना पड़ रहा है. शादी विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों के चलते लोगो को समानो की खरीदारी के लिए पैसे की आवश्यकता बहुत ही जरुरी हो गयी है. किन्तु बैंको के गेट पर बैंक में कैश नही है का नोटिस चस्पा कर दिया गया है. लगभग एक सप्ताह से ग्राहकों को पैसे के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी ग्राहकों के प्रति बैंक अधिकारियों की कोई सार्थक पहल नही दिख रही है. बैंक ग्राहक किसी तरह बैकों के ग्राहक सेवा केन्द्रों से पांच सौ व एक हजार रूपये लेकर अपना खर्च चला रहे है. किंतु जिनके घरो में लड़के-लड़कियों की शादी है उनको पैसे न मिलने को लेकर चिंता सताने लगी है, कि अगर बैंको का यही हाल रहा तो मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा.