मृतका युवती आशा कार्यकत्री थी, रेवती CHC से मीटिंग से घर वापस लौट रही थी
सहतवार(बलिया)। सहतवार-चांदपुर मार्ग पर मंगलवार के दिन मे 2-30 बजे के करीब ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाईकिल पर सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. वही उसका पति गम्भीर रुप से घायल हो गया. मौके पर पहुँची सहतवार पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे मे लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
सहतवार थाना क्षेत्र के बिनहाँ निवासी रन्जूदेवी 30 वर्ष (आशा बहू कार्यकत्री) पत्नी मनोज वर्मा 35 वर्ष रेवती मीटिंग से अपने पति के साथ मोटरसाईकिल से अपने घर वापिस लौट रही थी. सहतवार चाँदपुर मार्ग पर अभी पेट्रोल टंकी से लगभग 50 मी. पहले ही पीछे से तेज गति से जा रही ट्रेक्टर ने धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही रन्जू ने दम तोड़ दिया. जबकि उसका पति मनोज वर्मा गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गया.