कनैला गांव के पास कुत्ते से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

सांकेतिक चित्र

बलिया : जनपद में मंगलवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मामला मनियर थाना क्षेत्र के सरवर ककरघट्टी गांव की है.

कुत्ता से टकराकर फेफना थाना क्षेत्र के कनैला गांव के पास बाइक सवार 24 वर्षीय भीम बिंद पुत्र विनोद बिंद घायल हो गया. घायल का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा था.

इलाज के दौरान रात के करीब 2:00 युवक की मौत हो गई. हालांकि इस दुर्घटना में युवक के अन्य साथी भी घायल हुए हैं. मौत की खबर सुनकर युवक की मां और दादी का रोते-रोते बुरा हाल है. मृत युवक की दो वर्ष की बेटी मुस्कान भी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’