

सिकंदरपुर(बलिया)। बलिया मार्ग पर पंदह पीएचसी के समीप बाइक से सिकंदरपुर की तरफ आ रहे 55 वर्षीय व्यक्ति की बाइक असंतुलित होकर अचानक एक चार पहिया वाहन से टकरा गई. जिससे वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी नईमुल्ला कुरैशी बुधवार की देर से पंदह किसी काम से गए हुए थे. वह अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे कि पीएचसी के सामने से जा रही एक अज्ञात चार पहिया वाहन से बाइक टकरा गई जिससे वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
