

बिल्थरारोड(बलिया)। स्थानीय रेलवे चैराहे पर स्थित मानस मंदिर के पास से हीरो कम्पनी की ग्लैमर बाईक नं. यूपी 60 डब्ल्यू 0712 पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. वाहन स्वामी भुवनेश्वर नारायण मिश्र पुत्र स्व. गौरीशंकर मिश्र निवासी मिश्रौली ने उभांव थाने की पुलिस को एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए तहरीर दे दिया है.
