

सिकन्दरपुर : कठौड़ा मार्ग पर बाइक के पलट जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में चल रहा है.
खबर है कि जमुई निवासी अजय (30) शुक्रवार की दोपहर अपने गांव से किसी काम से बाइक से सिकन्दरपुर आ रहा था. जब वह जमुई चट्टी के समीप पहुंचा तो बारिश के कारण सड़क पर जमा कीचड़ में बाइक फिसल गई.

परिणामस्वरूप वह बाइक समेत सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने उसे फौरन सिकन्दरपुर सीएचसी पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.