बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के मिश्रौली मार्ग पर सोमवार की देर रात लखरानी स्कूल के पास बाइक सवार हथियार से लेस बदमाशों ने एक अस्पताल संचालक के पुत्र पर तमंचा से फायर कर घायल कर दिया. उसके बाद छ: तोला सोने की चेन व मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
मिली जनकारी के अनुसार वह अपने वह अपने पापा को खाना देने की लिए अस्पताल गया हुआ था. खाना देकर आते समय एक बाइक पर चार बदमाश सवार होकर बाइक को ओवरटेक कर रहा लहराते हुए बाइक को रुकवाया और दीपक यादव से 6 तोला के सोने के चैन एवं मोबाइल छीन ली. जाते समय बाइक की चाबी से निकाल कर लेकर चलते बने जाते समय बदमाशों ने पीछे से युवक पर फायर झोंक दी जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई युवक ने एक-दूसरे बाइक के सहारे बदमाशों का बहुत दूर तक पीछा किया लेकिन बाद में उसके पकड़ से बाहर रहे.
जैसे ही इस घटना की सूचना को भाव पुलिस को मिली वह भाव पुलिस के दो सिपाही अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. देर रात पीड़ित युवक द्वारा वह गांव थाने पर पहुंचकर इसकी लिखित तहरीर दी गई सूचना मिलते ही रसड़ा शिव शिव नारायण वैस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)