बांसडीह में सड़क पर बने गड्ढे से बाइक सवार बुरी तरह घायल हुए

जिले में कई जगह सड़कों की हालत काफी खराब है, सड़कों पर गड्ढे होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं. सोमवार को मनियर के गौरा बंगही स्थित स्व० रामनारायन सिंह कोल्ड स्टोरेज के पास बांसडीह-मनियर मार्ग पर बने गढ्ढे का शिकार दो युवक बन गए.

दोपहर तीन बजे के करीब यह बाइक सवार युवक गड्ढे की चपेट में आ गए और अनियंत्रित होकर गिर गये . आस पास के लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मनियर पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मनियर के चांन्दुपाकड़ निवासी दिनेश गोंड़ (22 वर्ष) और धनु गोंड़ (25 वर्ष) बाइक में पेट्रोल भराने जा रहे थे. कोल्ड स्टोरेज के पास रोड पर बने गड्ढे मे अनियंत्रित होकर पलट गये. घायल अवस्था में तड़प रहे युवकों को देख कर आस-पास के लोगों ने इन्हें स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’