बाइक सवार उचक्कों ने डिक्की से उड़ाए तीन लाख पंचानबे हजार

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने खड़ी बाइक की डिक्की से शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने तीन लाख पंचानबे हजार रुपया निकाल कर भागने में सफल रहे. शोर पर आसपास के लोग पहुंचते तब तक बाइक सवार लुटेरे भाग निकले. कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसनही निवासी अरविंद कुमार गुप्ता पुत्र सागर गुप्ता अपनी पत्नी मंजू संग पंजाब नेशनल बैंक में पैसा लेने गये थे. वहां से अरविंद अपने खाते से 1लाख 95 हजार रुपया तथा पत्नी मंजू के खाते से 2लाख रुपया निकाल कर बाइक की डिक्की में पैसा रखकर अपने घर को चल दिए. रास्ते में जाम गांव स्थित पोस्ट ऑफिस पर किसी काम के लिए बाइक खड़ी कर पोस्ट ऑफिस के अंदर पति पत्नी गए. इतने में पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवक पोस्ट ऑफिस के पास रुके. मौके की नजाकत देख बदमाशो ने डिक्की तोड़कर 3 लाख 95 हजार रुपया निकाल लिये. आस-पास लोग शोर मचाते पहुंचते तब तक बाइक सवार बदमाश भागने में सफल रहे. सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार चौधरी कोतवाल जगदीश चंद्र यादव मय फ़ोर्स संग घेराबंदी कर सघन जांच शुरू किया. लेकिन बाइक सवार बदमाश भागने में सफल रहे. सूत्रों की माने तो बाइक सवार दो बदमाश अपाची बाइक से थे. वहां पर दुकानदार बुढ़िया से गुटखा एवं बिस्कुट की मांग किया. मौक़ा देख कर डिक्की तोड़कर रुपया लेकर भाग निकले. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’