छेड़खानी का विरोध करने पर बाइक सवारों ने व्यापारी पर बोला हमला

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद पाण्डेयपुर मोड़ पर स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर बाइक सवार दो युवकों ने दुकानदार सुशील पाण्डेय निवासी नसीराबाद की पिटाई कर दी. इस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भागने के दौरान एक युवक को आसपास के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा का रहने वाला है.

बताया जाता है कि सागरपाली स्टेशन जाने वाले मोड़ पर पाण्डेय स्टूडियो के पास दो बाइक सवार युवक एक छात्रा से छेड़खानी कर रहे थे. इसी बीच स्टूडियो में बैठे सुशील पाण्डेय ने छेड़खानी का विरोध किया. इस पर दोनों युवकों ने सुशील पर हमला बोल दिया. इससे इनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. इसके बाद बाइक पर सवार होकर मनचले भागने लगे. इसी समय अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रहे सुशील के बड़े भाई सुनील पाण्डेय ने भाई को पिटता देख दौड़ कर भाग रहे बाइक सवार युवक को पकड़ लिया. इसमें बाइक चालक भाग निकला. देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर थाने चली गई.

उधर, हल्दी थाना क्षेत्र के दोपही ढाले के समीप एक युवक ने बीते गुरुवार की शाम कालेज से आ रही छात्राओं के साथ बदसलूकी व मारपीट की थी. इसकी शिकायत एक लड़की के पिता ने हल्दी थाने में नामजद तहरीर देकर की है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. नगवां स्थित शहीद मंगल पांडेय डिग्री कालेज की स्नातक द्वितीय वर्ष की तीन छात्राएं टेम्पो से नीरुपुर आ रही थीं. उसी टेम्पो में एक युवक भी बैठा था, जिसने छात्राओं के साथ बदसलूकी व मारपीट की.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सभी थानों के प्रभारी पूरी तरह से गंभीर रहें. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्कूल व कालेजों के बाहर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करें. थाने में आने वाली पीड़ितों की बातों को ध्यान से सुनने के बाद त्वरित कार्रवाई करें. – श्रीपर्णा गांगुली, पुलिस अधीक्षक, बलिया. पुलिस लाइन सभागार में बीते शुक्रवार को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’