बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के बलिया बांसडीह मार्ग पर बड़सरी गांव के पास मोटरसाइकिल और पिकअप की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को बलिया सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहा स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया .
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डूहिमुसि निवासी जयकुमार पांडे पुत्र हरेराम पांडे मोटरसाइकिल से बलिया जा रहे थे, बड़सरी के पास बलिया के तरफ से आ रही पिकअप के चपेट में आ गए. जिससे जय कुमार पांडे घायल हो गए.