बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर चौराहे पर बृहस्पतिवार को नगरा की तरफ से आ रही एक बोलेरो की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज़ अभी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
घायल युवक की पहचान संजय त्रिपाठी (22) निवासी बस्ती जिला के रूप में हुई है, जो बलिया के बहादुरपुर में किराये के मकान में रहता है. वह कोई बिजनेस करता है. बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है.