सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के माल्दा चट्टी के समीप बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि रविंदर वर्मा, जो नई दिल्ली के रहने वाले हैं, शादी में शामिल होने के लिए सिकंदरपुर आए हुए थे, सोमवार की शाम लगभग 8:00 बजे बाइक द्वारा किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए बेल्थरा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान माल्दा चट्टी के समीप अचानक बाइक असंतुलित होकर खड्ड में जा गिरी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. चिल्लाने की आवाज सुन वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने आनन-फानन फानन में उन्हें प्राइवेट चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिवार वाले उन्हें जिला अस्पताल के लिए लेकर चले गए.