


मनियर, बलिया. नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के इंतजार में नगरवासी टकटकी लगाए हुए हैं कि कब चुनाव का शंखनाद हो, क्योंकि 2017 में नवंबर माह में ही चुनाव हो गए थे एवं 1 दिसंबर को रिजल्ट आ गए थे। चेयरमैन 12 दिसंबर को शपथ ली थी। इसलिए लोगों की टकटकी लगाना स्वभाविक है। संभावित उम्मीदवार जनसंपर्क में लगे हुए हैं तथा अपना टैंपू हाई कर रहे हैं। जगह जगह मीटिंग के कार्यक्रम चल रहे हैं।

सपा भाजपा एवं सुभासपा के संभावित उम्मीदवार किसी न किसी बहाने कोई न कोई कार्यक्रम कर रहे हैं। हाल ही में अपने पक्ष के संभावित उम्मीदवार रविंद्र कुमार हट्ठी एवं दिनेश वर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मनियर में आए थे। सपा के संभावित प्रत्याशी संकल्प सिंह के पक्ष में पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति सिंह उर्फ संजय सिंह भी जगह-जगह चुनावी बैठक कर रहे हैं। वहीं भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन व मनियर इंटर कॉलेज के प्रबंधक भाजपा नेता कुंवर विजय सिंह पप्पू के समर्थक उनकी गैर मौजूदगी में सोमवार को बाइक रैली निकाली तथा गगनभेदी नारों के साथ पूरे मनियर कस्बे का भ्रमण किया।
रैली का नेतृत्व प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पंडित श्रीनिवास मिश्र ने किया।

रैली में प्रमुख रूप से सभासद अंजनी कुमार सिंह उर्फ कंचन सिंह ,सभासद विनय कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख पति गोपाल सोनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कन्हैया सिंह, मनोनीत सभादसद प्रभु नाथ उपाध्याय, शुभम प्रताप सिंह, घूरा गुप्ता, पंकज उपाध्याय ,मनोज उपाध्याय, रिंकू पटेल , भवानी सिंह,राज विहारी सिंह,अतुल प्रताप सिंह, नसीम भाई ,दिलीप सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)