बाइक के धक्के से अधेड़ घायल

सिकंदरपुर(बलिया)। सिकंदरपुर- मनियर मार्ग पर गांधी आश्रम के समीप शुक्रवार की देर शाम प्रवचन सुनकर घर जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. जिससे वह वही पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल 100 नंबर वाहन को सूचित किया. जो मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जलालीपुरा निवासी अजय कुमार राय (55)सिकंदरपुर के नर्सिंग होम में हो रहे प्रवचन सुनकर अपने परिवार के साथ घर वापस जा रहे थे, कि बस स्टेशन चौराहे से तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वह वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए एवं बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’