सिकंदरपुर, बलिया. बेल्थरा मार्ग पर तिलौली चट्टी के समीप बाइक के धक्के से दवा लेकर घर जा रहे 42 वर्षीय युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तिलौली गांव निवासी उमेश चंद्र पुत्र सरल राम बुधवार की देर शाम दवा लेने के लिए मालदह चट्टी पर गए थे. वह पैदल ही वापस लौट रहे थे कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वह वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. धक्का मारने के बाद बाइक चालक बाइक लेकर भागने में सफल रहा.
घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)