- सिकंदरपुर थाने के चांडी गांव निवासी दोनों भाई लौट रहे थे सिकंदरपुर से
सिकंदरपुर : नवानगर ब्लाक के पास खड़े ट्रक में तेज गति से जा रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों ने जोरदार टक्कर मार दी. दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
लोगों ने तत्काल दोनों को सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टर ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया.छोटे भाई का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
चांडी गांव निवासी नंदू (32) और छोटेलाल (35) शुक्रवार की शाम सिकन्दरपुर से किसी रिश्तेदारी से होकर गांव लौट रहे थे. बड़ा भाई छोटे लाल बाइक चला रहा था. नवानगर ब्लाक के पास खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद दोनों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल दोनों को सिकंदरपुर सीएचसी पहुंचाया. जांच के बाद डाक्टर ने छोटेलाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद नंदू की गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.