बाइक से टकराई टैम्पू, तीन घायल

सहतवार(बलिया)। बुधवार को सायं 3 बजे के करीब सहतवार रेवती मार्ग पर पानी टंकी से लगभग 100 मी पूरब दिशा मे टेम्पू व मोटरसाईकिल के टक्कर मे टेम्पू के ड्राईवर सहित मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये. तीनो का ईलाज रेवती हास्पिटल मे कराया गया. सहतवार पुलिस टेम्पू और मोटरसाईकिल को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है.
बताया जा रहा है कि कुशहर निवासी उपेन्द्रपासवान 22 वर्ष व विनोदपासवान 25 वर्ष मोटरसाईकिल से सहतवार के तरफ आ रहे थे. सहतवार रेवती मार्ग पर अभी पानी टंकी से लगभग 100मी पूरब ही पहुँचे थे कि सहतवार के तरफ से तेज गति से जा रही टेम्पू ने धक्का मार दिया. जिससे दोनो मोटरसाईकिल सवार गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गये. वही टेम्पू भी असंतुलित होकर पलट गयी. जिससे उसका ड्राईवर सहतवार नगरपंचायत के वार्ड नं 11 निवासी भोला राजभर गम्भीर रुप से घायल हो गया. आस पास के लोग तीनो को उठाकर 108 नं की एम्बुलेन्स से रेवती हास्पिटल पहुँचाया. सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस टेम्पू व मोटरसाईकिल को अपने कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’