


बलिया। चितबड़ागांव मोड़ के पास रविवार की शाम ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार अशोक कुमार राम (44) निवासी रामपुरचीट की मौत हो गई. वहीं उसके साथ रहे शिवशंकर (46) व अशोक (45) निवासी रामपुरचीट गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
अशोक राम, अशोक सिह व शिवशंकर एक ही बाइक पर सवार होकर फेफना बाजार की तरफ जा रहे थे. चितबड़ागांव मोड़ से कुछ आगे सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से बाइक टकरा गई. जिससे तीनो बाइक सवार घायल होकर सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे. ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय बीच रास्ते में ही अशोक राम की मौत हो गई.
