पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलटी बाइक, युवक की मौत, दो अन्य घायल

सिकन्दरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में गुरुवार को देर शाम बाइक के पेड़ से टकरा कर गड्ढे में पलट जाने से उस पर सवार 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए. सूचना पा कर गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. उधर घायलों का इलाज गांव में ही प्राइवेट चिकित्सक के यहां चल रहा है.

सिसोटार निवासी झुन्नू राजभर पुत्र हरेराम राजभर, सुनील कुमार (30) व राजेन्द्र प्रसाद (32) एक ही बाइक से गुरुवार की शाम गांव के उत्तर तरफ खेत घूमने गए थे. देर शाम को वे बाइक द्वारा ही वापस घर लौट रहे थे. वे जैसे ही गांव के बाहर स्थित रिंग बन्धा के समीप पहुंचे कि उनकी बाइक असन्तुलित हो कर बबूल के पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में पलट गई. जिससे तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना होते ही तीनों चीखने चिल्लाने लगे. उनकी चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद लोग तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए और तीनों को इलाज हेतु तुरन्त अस्पताल ले जाने लगे. अस्पताल ले जाते समय गम्भीर रूप से घायल झुन्नू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. झुन्नू की मौत की खबर जैसे ही मिली उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया और वे भागे भागे मौके पर पहुंच कर दहाड़ें मार कर रोने लगे. मृतक की पत्नी विमला देवी और उसके दोनों पुत्र प्रदीप (8) व अजय (6) का तो रो रो कर बुरा हाल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’