सहतवार(बलिया)। बृहस्पतिवार होली को बाद दोपहर सहतवार-रेवती मार्ग पर सती माँ के स्थान के पास छतिवन के पेड़ से बाइक टकराई. बाइक पर सवार दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये. आप पास के लोग 108 न की एम्बुलेन्स से दोनों घायलो को ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल भेज दिया. जहाँ देर रात ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. सहतवार पुलिस बाइक को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है.
बताया गया कि बांसडीह कोतवाली निवासी शिवजी चौहान 26वर्ष पुत्र सुरेशचौहान अपनी बहन कंचन 19 वर्ष के साथ बृहस्पतिवार के अपराह्न 3 बजे के लगभग सहतवार-रेवती मार्ग पर रेवती के तरफ मोटरसाईकिल से कही जा रहे थे. अभी सहतवार सती माँ के स्थान के पास पहुँचे ही थे कि सड़क के किनारे लगे छतिवन के पेड़ से असंतुलित बाइक टकरा गयी. जिससे दोनों को गम्भीर चोटें आई. स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेन्स से दोनो को ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल भेज दिया. जहाँ देर रात ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.