वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा होने से टला

बिहार बार्डर पर बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र के मानिकपुर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की गयी. बुधवार की शाम मानिकपुर हाई स्कूल के मैदान में अचानक से अफरातफरी मच गई. जब जेडएल-4677 हेलीकॉप्टर गांव के नजदीक पहुंंच कर, दो चक्कर मार कर उतारा गया. इसमें एयरफोर्स के बीस से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर के पंखे में तकनीकी खराबी आ जाने और चिंगारी निकलने के बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग किए जाने का निर्णय लिया गया. सूत्रों के अनुसार वायुसेना का विमान इलाहाबाद से बिहटा एयरफोर्स स्टेशन जा रहा था, लेकिन इसी बीच उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

 


जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सवार वायु सेना के सभी अधिकारी बिल्कुल सुरक्षित हैं. सभी अधिकारियों को हाई स्कूल में ठहराया गया.

हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होने की आवाज सुनते ही गांववासी दौड़ते हुए हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन में खड़े होने लगे. और वायुसेना के अधिकारी स्कूल के बाहर हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए खड़े हो गए.

हेलीकाप्‍टर चिनूक की तकनीकी समस्‍या दूर करने में इंजीनियर जुटे हुए हैं। रात में ही इंजीनि‍यर यहां पहुंच गए थे। आर्मी की एक गाड़ी भी पहुंची है।

इस बीच यह हेलीकाप्‍टर लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना हुआ है। सुबह से ही इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। स्थिति ऐसी है कि वहां रास्‍ते पर जाम की स्थिति हो गई है।

पहली बार नजदीक से लोगों को इस तरह का हेलीकाप्‍टर देखने का मौका मिल रहा है। हेलीकाप्‍टर की सुरक्षा को देखते हुए स्‍थानीय लोगों को स्‍कूल परिसर से बाहर कर दिया गया है। दूर से ही लोग इसे देख रहे हैं।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’