

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
बलिया जनपद की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। रतसर (बंगला) गांव की प्रतिभाशाली बेटी वंदना सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का परचम लहराया है। महिलाओं के सशक्तिकरण एवं बाल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें प्रतिष्ठित भारत सम्मान अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें हाल ही में नई दिल्ली के पाँच सितारा होटल Le Meridien में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन Global Excellence Forum (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था) द्वारा किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अरुणाचल प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री न्याटो डुकुम (वाणिज्य एवं उद्योग), डॉ. तागे ताकी (कृषि, बागवानी एवं पशुपालन), सांसद एवं राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र नारायण बेहेरा तथा अहमदाबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति नईम तिर्मिज़ी सहित कई गणमान्य हस्तियों ने उन्हें सम्मानित किया।
केवल 22 वर्ष की आयु में समाज सेवा के क्षेत्र में वंदना ने वह उपलब्धि हासिल की है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। वे वर्तमान में State Secretary (Women Empowerment & Child Development) एवं Board Advisor Committee Member, Global Excellence Forum हैं। अपने समाजसेवी कार्यों के माध्यम से उन्होंने न केवल महिलाओं और बच्चों को सीधी मदद पहुँचाई है, बल्कि समाज में व्यापक स्तर पर जागरूकता भी फैलाई है।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
वंदना सिंह का कहना है—
“कम उम्र में समाज सेवा करने का अनुभव मुझे और अधिक जिम्मेदार बनाता है। मेरा लक्ष्य है कि बलिया ही नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटियाँ आत्मनिर्भर बनें और समाज में नई पहचान बनाएँ।”
वंदना की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा बलिया जनपद गौरव और सम्मान की अनुभूति कर रहा है। जिले के बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और समाज के विभिन्न वर्गों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

