बैरिया लेखपाल संघ के अध्यक्ष के रिटायरमेंट पर भावभीनी विदाई 

बैरिया: तहसील कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को लेखपालों ने लेखपाल संघ के तहसील बैरिया अध्यक्ष राजाराम सिंह की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी. लेखपालों ने उनी अंगवस्त्र, रामायण, फूल माला, छाता देकर विदा किया. कई लेखपाल भावुक भी दिखे.

संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह, यूपी पूर्वी जोन के उपाध्यक्ष रामपूजन राम, जिलामंत्री छट्ठू यादव ने कहा राजाराम सिंह ने वर्ष 1989 से बैरिया जिलाध्यक्ष रहते हुए कई आंदोलनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. संघ को इनके कार्यकाल से बहुत कुछ सीखने की जरुरत है. इनकी कमी हमेशा खलती रहेगी.

इस मौके पर बिल्थरारोड अध्यक्ष हरिकेश सिंह, सदर अध्यक्ष अखिलेश सिंह, बांसडीह तहसील अध्यक्ष निर्भयनरायन सिंह, सदर तहसील मंत्री विनय दुबे, बैरिया तहसील के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामनरायन सिंह, मदन यादव, संजय पांडेय, मोतीलाल गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, जितेन्द्र सिंह, अभिषेक पांण्डेय, धीरज वर्मा, ज्योति गुप्ता आदि ने अपने वरिष्ठ साथी को भावभीनी विदाई दी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE