रेवती(बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती-बैरिया मार्ग पर चौबेछपरा ढाला के पास बाइक की टक्कर से एक साईकिल सवार युवक घायल हो गया. लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में रेवती सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
बृजेश वर्मा 30 वर्ष पुत्र श्रीपत वर्मा निवासी छेड़ी थाना रेवती सोमवार को अपराह्न अपने गांव से साईकिल द्वारा रेवती आ रहा था. अभी वह चौबेछपरा ढाला के पास रेवती-बैरिया मार्ग पर पहुंच था कि अचानक सामने से आ रही बाईक ने टक्कर मार दिया. जिसकी वजह से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.