भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेसः उद्घाटन 28 को, संचालन 29 से

बलिया। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधा प्रदान करने हेतु 22428/22427 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया साप्ताहिक सुपरफास्ट भृगु एक्सप्रेस का उद्घाटन विशेष गाड़ी के रूप में बलिया से 28 अक्टूबर, 2016 को किया जाएगा.

https://ballialive.in/9119/enjoy-the-gift-on-dhanteras-superfast-train-from-ballia-anand-vihar/

तत्पश्चात इस गाड़ी का नियमित संचालन आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अक्टूबर, 2016 को एवं बलिया से 30 अक्टूबर, 2016 को किया जायेगा. यह गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को एवं बलिया से प्रत्येक रविवार को किया जायेगा.

बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस उद्घाटन विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर, 2016 को बलिया से 15.30 बजे प्रस्थान कर करीमुद्दीनपुर से 16.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.47 बजे, वाराणसी से 18.27 बजे, मंडुवाडीह से 18.42 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.32 बजे, इलाहाबाद जं. से 21.40 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.15 बजे, अलीगढ़ से 03.32 बजे तथा खुर्जा से 04.05 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 06.05 बजे पहुंचेगी.

नियमित गाड़ी संख्या 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया साप्ताहिक सुपरफास्ट भृगु एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन खुर्जा से 01.18 बजे, अलीगढ़ से 01.50 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 06.15 बजे, इलाहाबाद जं. से 09.30 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10.42 बजे, मंडुवाडीह से 11.55 बजे, वाराणसी से 12.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.45 बजे तथा करीमुद्दीनपुर से 14.25 बजे छूटकर कर बलिया 15.35 बजे पहॅुचेगी.

http://pinakpost.com/bhrigu-superfast-express-diwali-in-karail-bangar/

वापसी यात्रा में नियमित गाड़ी संख्या 22427 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट भृगु एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को बलिया से 22.10 बजे प्रस्थान कर करीमुद्दीनपुर से 22.40 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.28 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से    01.10 बजे, मंडुवाडीह से 01.25 बजे, ज्ञानपुर रोड से 02.15 बजे, इलाहाबाद जं. से    04.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 06.50 बजे, अलीगढ़ से 10.22 बजे तथा खुर्जा से 10.52 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 12.50 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल. आर./एस.एल.आर.डी.के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेगे.

Must Read These:
बिल्थरारोड, रानीगंज व बैरिया में मिठाई दुकानों से लिया सैम्पल
डिप्लोमा इंजीनियरों की हड़ताल 30वें दिन भी

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

3 Replies to “भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेसः उद्घाटन 28 को, संचालन 29 से

Comments are closed.