भूमि विवाद में जमकर चले ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे और फरसे

दोनों पक्षों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

हल्दी (बलिया)। थाना क्षेत्र के भदवरिया टोला (हल्दी) में रविवार की सुबह भूमि विवाद में दो वर्गों में जमकर ईट-पत्थर, लाठी-डंडे व खुलकर फरसे का प्रयोग हुआ. इस वारदात में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से तहरीर लेकर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है.

हल्दी के भदवरिया टोला निवासी परशुराम यादव व अजय पासवान के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चला आ रहा है. जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है. रविवार को दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गया. देखते ही देखते ईट-पत्थर, लाठी-डंडे चलने लगे. इसी बीच एक पक्ष के तरफ से खुलकर फरसे का प्रयोग किया गया. विवाद के दौरान ही किसी ने इसकी सूचना 100 नंबर पर दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के घायलों को उठाकर थाने ले आई. दोनों पक्ष के लोगों ने अपनी-अपनी तहरीर पुलिस को दिया है. सभी घायलों के इलाज के लिए हास्पिटल भेजा गया है. घायलों में एक पक्ष के परशुराम यादव (60), त्रिपुरारी यादव (20), कृष्ण यादव (17) व धनावती देवी (58) हैं, तो वहीं दूसरी ओर से अजय पासवान (36), शंकर पासवान (35), अनिल पासवान (25), अरुण पासवान (23) व अरविंद पासवान (28) हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’