एक सप्ताह में तीन छिनैती, गांव वालों का आरोप, शराब की दुकान का परिणाम
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत बैरिया भोजापुर मार्ग इलाके के सबसे सुरक्षित मार्गों में माना जाता है. इस मार्ग पर पहले शायद ही कोई वारदात हुई हो. पुरुष तो दूर महिलाएं भी इस मार्ग पर भोर में व रात में काम निपटाने के बाद रात में टहलने निर्भय होकर जाती रही हैं. इस मार्ग पर आधा दर्जन शिक्षण संस्थान भी हैं तथा दर्जन भर गांवों के लोग अबेर सबेर बेधड़क आते-जाते भी हैं. इस मार्ग पर शराब की दुकान आ जाने के बाद आती जाती लड़कियों, महिलाओं पर छींटाकसी से शुरू मामले बाइक से रगड़ते हुए गुजरने से लेकर छिनैती तक आ पहुंचा है. बीते एक सप्ताह के अन्दर भोजापुर गाँव अपने ससुराल जा रहे श्रवण गोंड पुत्र धनलाल गोंड निवासी दयाछपरा को रास्ते में मारपीट कर उसके पास के आठ हजार रूपया अज्ञात युवकों ने छीन लिया. इसी तरह भोजापुर निवासी मुकेश गोंड को मारपीट कर बाइक सवार बदमाशों ने 460 रूपया तथा आधार कार्ड व जरूरी कागजात छीन लिया. दोनों मामलों में बैरिया पुलिस चौकी पर पीड़ितों द्वारा तहरीर दी गयी है. भोजापुर निवासी दीपक बताते हैं कि उसकी भी मोबाइल छीनने की कोशिश की गयी. लेकिन वह बदमाशों के चंगुल से खुद को छुड़ाकर शोर मचाते हुये भाग निकला. इन सब वारदातों की जड़ गाँव वालों ने शराब की दुकान बताया, जो सुबह से देर रात तक उस रास्ते से गुजरना मुश्किल कर दिये हैं.