भिखा छपरा में घर खंगाल ले गए चोर

बैरिया (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के भिखा छपरा गांव निवासी चन्द्रशेखर सिंह के घर शनिवार को देर रात अज्ञात चोर छत के सहारे आंगन में उतर कर हजारों के जेवरात व कपड़े उठा ले गए.

इसे भी पढ़ें – हर हाल में जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने की कवायद

रोज की भांति चन्द्रशेखर सिंह के घर के कुछ लोग रविवार को खाना खाकर छत पर तो भवह प्रमिला पत्नी कामेश्वर सिंह घर मे सो गईं. इसी बीच चोर घर मे घूस कर आलमारी खोल कर उसमें रखे दो अंगूठी, एक जोड़ी झूमका, एक सोने की सिकड़ी, दो महंगी साड़ियां लेकर चले गए. जाते समय प्रमिला की आंख खुली तो जैसे ही उसने चिल्लाना शुरू की, चोर इत्मीनान से निकल लिए. लेकिन वह चोरों को पहचान नहीं पाईं. घटना की तहरीर चन्द्रशेखर सिंह ने बैरिया थाना में दे दिया है.

इसे भी पढ़ें – डॉ.धर्मात्मानंद ने आकांक्षा राज को सम्मानित किया  

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE