बांसडीह (बलिया)। भारतीय समाज पार्टी के कैम्प कार्यालय बांसडीह पर स्व. चम्पा देवी सेवा समिति के तत्वावधान में छठ के पावन पर्व पर शहीदों के नाम पर निः शुल्क 11000 दीप वितरित किए गए.
दीप दान कार्यक्रम का उद्घाटन सिकंदरपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश महासचिव विनोद तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल कर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया गया है. उन शहीदों के प्रति सच्ची श्रदांजलि होगी जो हमारे देश की सीमा पर जान दिए हैं. बलिदान दिए हैं. उनके लिए व उनके परिवार के लिए एक दीप उनकी याद में जलाये.
कार्यक्रम के आयोजक भासपा बांसडीह के प्रभारी प्रत्याशी संजय सिंह समाजसेवी ने कहा मैं अपने को गौरवान्वित महसूस करता हूं. मुझे गरीबों की मदद की प्रेरणा मेरे परिवार से मिली है. मैं इस तरह के आयोजन करता रहूंगा. कार्यक्रम में अन्य लोगों में हरि नारायण राजभर, श्रीनिवास राजभर, सुनील सिंह, सरल सिंह, रामचंद्र गुप्ता, अंजनी वर्मा आदि रहे.