भारतीय समाज पार्टी का जनसंपर्क पर जोर

सिकन्दरपुर (बलिया) । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी विधानसभा इकाई सिकंदरपुर के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को मिश्रचक गांव में हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिश्र ने लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क  करने पर बल दिया.

श्री मिश्र ने कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं. कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रचार प्रसार में अभी से लग जाने को कहा. कहा कि आगामी 2017 में भारतीय समाज पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार बननी तय है. वर्तमान प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने परिवार से ही परेशान हैं. जो अपने परिवार के लोगों को समायोजित नहीं रख सकता वह प्रदेश को कैसे समायोजित रखेगा. वर्तमान समय में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. आए दिन चोरी,  डकैती, हत्या, रेप आम बात हो गई है. अर्जुन चौहान, मितेंद्र गुप्ता, आनंद गोंड़, हरेराम यादव, मनोज चौधरी, हरिंदर यादव,  मनोज राजभर, कृष्णा गुप्ता आदि ने बैठक को संबोधित किया. अध्यक्षता श्रीनिवास राजभर एवं संचालन मुन्ना राजभर ने किया.

लेटेस्ट खबरें 

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’