हल्दी(बलिया)। थाना क्षेत्र के भरसौता गांव के पास सोमवार को भोर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का लावारिश शव मिला. बताया जा रहा है कि रात मे किसी वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी. सुबह इलाकाई पुलिस गस्त से लौट रही थी उसी समय पुलिस उसे मृत अवस्था में थाने लाई. अभी तक उसका शिनाख्त नहीं हो सका है. मृतक के पहनावे से वह औघड़ या साधू प्रतीक हो रहा है. पुलिस उसके पहचान के लिए देर तक थाने पर रखा. काफी लोग जुटे पर उसकी पहचान नहीं हो पाई.
अधेड़ की उम्र 50 से 55 बर्ष के करीब है. शरीर पर ऊपर काले रंग के कुर्ता व काली लूंगी पहने हुए है. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.