रसड़ा (बलिया)। अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज की इंटर विज्ञान वर्ग की प्रवेश परीक्षा में चौदह सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया. स्कूल के प्रधानाचार्य रामायण सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा ग्यारह सौ छात्र एवं तीन सौ छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा परिणाम 24 दिसंबर को सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जाएगी. उत्तीर्ण छात्र कक्षाध्यापक से संपर्क कर जल्द से जल्द प्रवेश ले लें, जिससे पठन-पाठन जल्द से जल्द सुचारु रुप से हो सके.